भाजपा नेता की मां का पलटवार, शराब न देने पर घर मे घुसकर मारपीट कर लूटपाट के प्रयास का आरोप

आंतिया तालाब स्थित एक शराब की दुकान पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर गव मारपीट लूट पाट के प्रयास का आरोप लगाया। साथ ही अपने पुत्र भाजपा नेता को फर्जी फसाए जाने का आरोप लगाया है।

बाहर खंडेराव गेट आतिया ताल निवासी राजकुमारी साहू पत्नी बालचंद्र ने एसएसपी और कोतवाली थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गत दिवस उनकी शराब कि दुकान शाम सात बजे बन्द हो गई थी। वह अपने घर के नीचे टहल रही थी। तभी एक चार पहिया गाड़ी से आधा दर्जन युवक आय और शराब की मांग करने लगे। जब हमारे चौकीदार ने शराब न देने ओर दुकान बंद होने का हवाला दिया तो सभी आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगे और घर में घुसकर लूटपाट मारपीट का प्रयास किया। तभी वह चीखने चिल्लाने लगी। जिस पर उनके पुत्र अमित साहू व अन्य लोग आ गए आस पास के लोगों ने उन दबंगों को पकड़ लिया। तभी पुलिस मौके पर आ गई। राजकुमारी का आरोप है कि उनके पुत्र व उनके परिवार को फसाया जा रहा उनकी इस प्रकरण में कोई गलती नहीं है। उन्होंने पुलिस अफसरों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button