सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से घबराए हुए हैं भाजपा नेताः पार्थ

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से घबराए हुए हैं।

चटर्जी ने कहा कि वे लोग (भाजपा) नेता अब बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं, जिसका राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में कोई असर नहीं होगा। दिनेश त्रिवेदी की बगावत के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ”यदि वे घुटन मसूस कर रहे थे, तो इतने लंबे समय तक पार्टी में कैसे रहे। तैराक जब विफल हो जाता है, तो इस तरह का आरोप लगाता है।

ये भी पढ़ें-मोदी ने कोच्चि में किया विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू किया गया दुआरे सरकार कार्यक्रम काफी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा इस योजना के तहत लगभग 25 लाख लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है और इन सभी की सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल तथा डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और जल्द ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, ”पेट्रोल तथा डीजल के दामों में बढ़ोतरी करके लोगों के खाद्य पदार्थों तथा अन्य आवश्य वस्तुओं की महंगाई की ओर धकेला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button