ए भाई ज़रा देख के ! बाइक चलाते समय रील बना रहे थे दो युवक और.. देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई खुद को इंस्टाग्राम स्टार बनाने की होड़ में लगा है। रील बनाना आजकल का ट्रेंड बन चुका है, लेकिन कभी-कभी यह शौक लोगों पर भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें रील बनाते हुए दो युवक बाइक समेत सीधे झाड़ियों में जा घुसे।
कैमरे में पोज मारने के चक्कर में हुआ ‘कांड’
वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दो युवक बाइक पर सवार हैं। पीछे बैठा लड़का मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन करता है और ‘हीरोगिरी’ दिखाने की कोशिश करने लगता है। वह कैमरे में पोज देने लगता है मानो किसी फिल्म का ऑडिशन चल रहा हो।
बाइक चालक भी खो बैठा ध्यान
पीछे बैठे लड़के की एक्टिंग देखकर बाइक चला रहा युवक भी खुद को रोक नहीं पाता और पीछे मुड़कर कैमरे में देखने लगता है। यहीं पर सबसे बड़ी गलती हो जाती है — क्योंकि सड़क पर ध्यान देने की बजाय दोनों कैमरे में ही खो जाते हैं।
अगले ही पल बाइक समेत जा घुसे झाड़ियों में
कैमरे में झूठा कॉन्फिडेंस और रील के लिए ओवरएक्टिंग करते-करते अगले ही पल बाइक अपना बैलेंस खो बैठती है और दोनों युवक बाइक समेत झाड़ियों में जा गिरते हैं। यह पूरा हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स और रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये लोग हमें ऐसे देख रहे हैं जैसे गलती हमारी हो!” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही…” और एक और यूजर ने तो कमेंट किया, “एक दिन हम भी जीवन के रास्ते से ऐसे ही भटक जाएंगे।”
रील बनाते समय भूल रहे हैं हकीकत
इस वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि रील बनाते वक्त लोग रियलिटी भूल जा रहे हैं। इंस्टा फेम की चाह में लोग न सिर्फ खुद को चोटिल कर रहे हैं बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। सोशल मीडिया की ‘क्लिकबेट’ संस्कृति कई बार मनोरंजन से ज़्यादा मूर्खता का प्रतीक बन जाती है।