Bihar Election Result : बिहार में NDA को बहुमत, नीतीश सातवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है बिहार की जनता की नब्ज पकड़ना किसी भी एग्जिट पोल के बस की बात नहीं है। ​बिहार चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल ने भले ही महागठबंधन के सिर पर जीत का सेहरा बांध दिया हो लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट निकली है। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी है और नीतीश कुमार अगले पांच सालों के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं। बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, एलजेपी को 1 जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं।

नड्डा बोले- PM मोदी के नेतृत्व और कार्यों की विजय

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, केन्द्र सरकार के कामों और कार्यकर्ताओं के परिश्रम को दिया। जेपी नड्डा ने पार्टी की जीत पर सबको बधाई देते हुए कहा कि इस जनादेश के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। उनके नेतृत्व में भारत वास्तव में वैश्विक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित होगा जहां समृद्धि, सुरक्षा और सबके लिए आगे बढ़ने के समान अवसर होंगे। चाहे बिहार विधानसभा चुनाव हों या फिर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मणिपुर व तेलंगाना के उप-चुनाव, समग्र राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याण नीतियों में अपना अटूट विश्वास बनाए रखा है और जनता का प्रधानमंत्री पर भरोसा और दृढ़ हुआ है। यह चुनाव परिणाम उसके परिचायक हैं।

Related Articles

Back to top button