बड़ी खबर : 23 नवंबर से शुरू होगा बिहार विधानसभा सत्र, जानिए कौन होगा स्पीकर

पटना : नवगठित बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 नवम्बर से शुरू होगा। यह सत्र 27 नवम्बर तक चलेगा। कैबिनेट की मंगलवार को हुई पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का भी निर्णय लिया गया है। उनकी नियुक्ति के लिए राज्यपाल के पास मांझी के नाम का प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button