कासगंज घटना को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कच्ची शराब की बिक्री को लेकर गृहसचिव.. 

उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कासगंज की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया हैं और कहा है कि पुलिस के संरक्षण में शराब का कच्चा धंधा चल रहा हैं।कर्मचारी और अधिकारी हमारे सरकार को सपा के राज में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती हैं।हमारे सरकार को बदनाम करने की नीयत से ऐसा सब संरक्षण देकर करा रहे हैं।लोभी स्वभाव हैं मैं दुःख के साथ यह बात कह सकता हूं मैं तो बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव का स्वमं कह रहा हूं।मैं कोई भी पुलिस ऐसा अधिकारी नहीं है जिसको मई लिखित नही दिया हूँ।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूरों में से एक मजदूर हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा

बड़े नेता से लेकर गृह सचिव से भी घटना की जानकारी दी गई हैं।उसके बाद भी चार साल बीत गए लेकिन रेवती ठाणे के थानेदार बिलकुल संरक्षण दे करके सैकड़ो भट्ठियां कच्ची शराब की थाने के पीछे 100 मीटर की दुरी पर चल रहा हैं। एसओ रेवती के संरक्षण में खुलेआम अवैध कच्ची शराब का धंधा चल रहा हैं।रेवती के भाखर गांव के ठीक चुराहे पर कच्ची शराब बेचीं जा रही हैं।मैं एक माह पहले एसपी बलिया को सुचना दी थी सुचना।मैं यह बिलकुल आस्वस्थ होकर कह रहा हूँ। जिस थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना होतो उस थानाध्यक्ष को बर्खास्त कर देना चाहिए ।और स्थानीय पुलिस के संरक्षण में होता हैं।

Related Articles

Back to top button