बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया यूपी चुनाव प्रभारी

लखनऊ. 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी बीजेपी के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharendra Pradhan) को यूपी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर सह-प्रभारियों के नामों का भी ऐलान किया गया है. अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडे, कैप्टेन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी, विवेक ठाकुर और केंद्रीय शोभा करंदलाजे को यूपी चुनाव का सह-प्रभारी बनाया गया है.

यूपी में चुनाव को देखते हुए यूपी प्रभारी बनाए जाने के साथ साथ संगठनात्मक नियुक्तियां भी की गयी है. बीजेपी के 6 संगठनात्मक क्षेत्रीं के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश का जिम्मा संजय भाटिया को दिया गया है. इसी तरह ब्रज क्षेत्र में संजीव चौरसिया, अवध क्षेत्र वाय सत्या कुमार, कानपुर क्षेत्र सुधीर गुप्ता, गोरखपुर क्षेत्र अरविंद मेनन और काशी क्षेत्र का जिम्मा सुनील ओझा को सौपा गया.

Related Articles

Back to top button