बड़ी खबर: विधानसभा चुनाव कराने आगरा आए पीएसी के 10 जवान कोरोना संक्रमित

विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी

लखनऊ. चुनाव आयोग ने यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को तारीख का ऐलान कर दिया।  जिसके अनुसार, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण में 58 सीटों पर, 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचों राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी।

10 जवान कोरोना संक्रमित

पांचों राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी। आयोग की इस घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही यूपी में चार आईएएस व पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही 13 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है. इनमें दो आईएएस अफसरों को सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है। इस बीच कोरोना अपना कहर बरसा रहा हैं। विधानसभा चुनाव कराने आगरा आए पीएसी के 10 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

Related Articles

Back to top button