बजट में बड़ा ऐलान क्या सस्ता हुआ क्या महंगा हुआ

1– खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे – इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे –

2–विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी।देशी किचन चिमनी महंगी होगी । कुछ मोबाइल फोन कैमरे के लेंस सस्ते होंगे।

3–कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी।
4–पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी। 5– गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी –
6–केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी। युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

7–अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे।
8–अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
9– अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट।

10–देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button