बिडेन जी7 की बैठक में देश की इन चुनौतियों पर करेंगे चर्चा

वाशिंगटन ,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन शुक्रवार से आयोजित जी7 की अपनी पहली बैठक के दौरान कोरोना वायरस महामारी, आर्थिक सुधार और चीन की ओर से उत्पन्न ‘चुनौतियों’ पर चर्चा करेंगे।

व्हाईट हाउस की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति के मुताबिक  बिडेन कोविड-19 महामारी के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया, टीका उत्पादन, वितरण, और आपूर्ति पर समन्वय तथा सभी औद्योगिक देशों के सुधार एवं सामूहिक उपायों के लिए आर्थिक सहायता बनाए रखने के महत्व सहित वापस बेहतर बनाने के वैश्विक आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

ये भी पढ़े- मोदी ने बिडेन से फोन पर की बातचीत, इस मुद्दों पर की चर्चा

ब्रिटेन द्वारा आयोजित जी7 की आभासी बैठक शुक्रवार से शुरू होने वाली है। अप्रैल 2020 के बाद पहली बार होने वाली बैठक के दौरान श्री बिडेन की राष्ट्रपति के रूप में सात देशों के समूह के नेताओं के साथ पहली बार मुलाकात होगी।

व्हाइट हाउस ने कहा,“राष्ट्रपति बिडेन हमारी सामूहिक प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने के लिए निवेश करने की जरूरत और चीन द्वारा उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक नियमों को अद्यतन करने के महत्व पर चर्चा करेंगे।”

Related Articles

Back to top button