बिडेन ने नवाजो नेशन के लिए कोविड आपदा घोषणा पर किया हस्ताक्षर

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने नवाजो नेशन के लिए कोविड आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए है।

यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। इस घोषणा के तहत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जारी लड़ाई के इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए संघीय सहायता बढ़ा दी गयी है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कोविड -19 से प्रभावित संपूर्ण नवाजो नेशन के सम्पूर्ण जनजाति के लिए सीधे संघीय सहायता सहित आपातकालीन सुरक्षात्मक उपायों के लिए धन उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें-स्पेन में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या इतने हजार के पार

उल्लेखनीय है कि नवाजों नेशन अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी राज्य हैं, जिनमें से कुछ में कोरोना वायरस संक्रमण तथा इसके कारण होने वाली मौतों की दर सर्वाधिक है।

Related Articles

Back to top button