एक दिन के विश्राम के बाद भारत जोड़ों यात्रा आज पहुंची आंध्रप्रदेश

राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा अपने अगले पड़ाव पर पहुंची । 14 अक्टूबर,2022 यानी आज राहुल गांधी आंध्रप्रदेश पहुंचेगे । कल 13 अक्टूबर,2022 यानी कल राहुल गांधी ने रात में विश्राम के बाद अगली सुबह रामपुरा से फिर मार्च शुरू करी ।




आंध्रप्रदेश में राहुल गांधी कुछ समय से लिए रूकेगे ओर फिर वापिस कर्नाटक आ जाएगें । भारत जोडों यात्रा में राहुल गांधी के साथ यात्रा कर रहे पदाधिकारियों का कहना है की राहुल गांधी आंध्र प्रदेश में प्रवेश जजीराकल्लु टोल प्लाजा से करेगें, जहां वह शाम 4.30 बजे तक रुकेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे ।



कुछ समय यात्रा करने के बाद राहुल गांधी शाम को ओबालापुरम गांव में भी कुछ देर रुकेंगे । वापस कर्नाटक लौटकर राहुल गांधी वायनाड के सांसद रात को बेल्लारी जिले के हलकुंडी मठ में रुकेंगे । राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान आम जनता से बातचीत करी थी ।



इस यात्रा का उद्देश्य क्या है ?

यह सवाल बहुत लोगों के मन में होगा कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या है आखिर । राहुल गांधी के द्वारा शुरू करी गई यह यात्रा का उद्देश्य भारत को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट करना है ।



इसके साथ इस यात्रा के लिए भी सवाल उठ रहे है की क्या यह यात्रा आने वाले 2024 के चुनाव का जवाब बदल देगें ?

Related Articles

Back to top button