बैतूल: सीएमएचओ की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, स्टाफ नर्स की हुई मौत

बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर भोपाल-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात बैतूल सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ की कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए एक नाले में जा गिरी। इस हादसे में सीएमएचओ धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ कार में सवार एक स्टाफ नर्स की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

बैतूल कोतवाला थाना पुलिस के अनुसार, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ स्टाफ नर्स के साथ रविवार रात करीब 11.30 बजे शाहपुर से बैतूल जा रहे थे। इसी दौरान बैतूल से छह किलोमीटर दूर ग्राम उड़दन के पास उनके कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सडक़ किनारे एक 10 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सीएमएचओ डॉ. धाकड़ और स्टाफ नर्स सुष्मिता गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान सुष्मिता की मौत हो गई। वहीं, सीएमएचओ डॉ. धाकड़ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button