पहले चरण के मतदान से पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ शेयर की फोटो, कही ये बात

UP POLLS: फर्स्ट फेज के चुनाव से पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी संग शेयर की फोटो, कहा- डटें हैं राष्ट्रधर्म  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को किया जाएगा. पहले फेस में यूपी के नोएडा, गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. पहले चरण के मतदान से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोटो शेयर कर ट्वीट किया है. सीएम योगी ने अपने ट्वीटर हैंडल से पीएम मोदी संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने… कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है!

इन 11 जिलों में पहले चरण का मतदान

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है. नीचे टेबल के जरिए जानें किस जिले में कौन सी सीट पर गुरुवार को मतदान होगा.

वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा।

वहीं तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी के दिन संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 16 जिलों कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर की 59 सीटों पर मतदान होगा.

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान यूपी के 9 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा की 60 सीटों पर मतदान होगा. यूपी में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. इस दौरान 11 जिलों श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज की 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा. छठवें चरण के दौरान यूपी में 10 जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में 3 मार्च को वोटिंग होगी.

इस दौरान 57 सीटों पर मतदान होगा. यूपी में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा

Related Articles

Back to top button