त्योहार से पहले रेलवे ने आसान किया MP के यात्रियों का सफर, 14 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रतलाम. दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल से होकर निकलने वाली 14 यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा. हालांकि, इन कोच को अस्थायी रूप से लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर (02901) में 30 अक्टूबर से 18 नवंबर तक और उपदयपुर-बांद्रा (02902) में 31 अक्टूबर से 19 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर (09223) में 2 नवंबर से 23 नवंबर तक और नागपुर-डॉ. अंबेडकर नगर में (09224) में 3 नवंबर से 24 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा. डॉ.अंबेडकर नगर-कामाख्या (09305) में 4 नवंबर से 21 नवंबर तक और कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर (09306) में 7 नवंबर से 28 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा.

इसी तरह अहमदाबाद-गोरखपुर (09489) में 28 अक्टूबर से 26 नवंबर तक और गोरखपुर-अहमदाबाद (09490) में 29 अक्टूबर से 27 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा. बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (09091) में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक और गोरखपुर-बांद्रा (09092) में 2 नवंबर से 16 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा. भावनगर-आसनसोल (02941) में 2 नवंबर से 23 नवंबर तक और आसनसोल-भावनगर (02942) में 4 नवंबर से 25 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा. बांद्रा टर्मिनस-जयपुर (09233) में 8 नवंबर से और जयपुर-बांद्रा (02934) में 9 नवंबर से स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा.

दिवाली और छठ पूजा के दौरान अलग-अलग प्रदेशों से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दिवाली से ठीक पहले 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इन 2 नई ट्रेनों का लाभ मध्य प्रदेश के रतलाम से राजस्थान, यूपी और बिहार के विभिन्न शहरों में जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा. रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से उत्तर प्रदेश के बनारस और बिहार के भागलुपर के लिए नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मुंबई से चलने वाली इन दोनों ट्रेनों का एमपी के रतलाम में भी ठहराव होगा. इससे उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा. इन स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच किया जाएगा.

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन नंबर 09183 मुंबई सेंट्रल बनारस 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रति बुधवार को रात 11 बजे चलकर गुरुवार को सुबह 9 बजे रतलाम पहुंचेगी. 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन निकल जाएगी, जो शुक्रवार दोपहर 2 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09184 बनारस स्टेशन से 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक शुक्रवार को शाम 7.30 बजे चलकर रतलाम में शनिवार की रात 8.15 पर पहुंचेगी. पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद 8.25 रतलाम से रवाना होगी, जो रविवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button