चुनाव से पहले नितीश ने किया बेगूसराय में दो बड़ी योजनाओ का उद्घाटन

बेगूसराय, 19 सितम्बर (हि.स.)। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जनता को लुभाने के लिए की आखिरी कोशिश। बिहार की नाराज जनता को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री ने बेगूसराय की दो से अधिक योजनाओं का उद्घाटन किया। पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया । इसमें महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अभियान (मनरेगा) के तहत पूरे किए गए 92 तालाब एवं पोखर का निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य, 113 निजी खेत पोखर, 1750 सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता तथा 29 रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना शामिल है। इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बनाए गए 113 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी उद्घाटन किया गया। इधर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले उद्घाटन के लाइव प्रसारण के लिए विभिन्न जगहों पर विशेष व्यवस्था की गई थी जिसमें अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन भी शामिल हुए। डीडीसी सुशांत कुमार बखरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button