धोनी के देशप्रेम से चिढ़ गया पाकिस्तान, हक़ में भिड़ गई बीसीसीआई!

विश्व कप में धोनी ने पहले मुकाबले के दौरान ऐसे ग्लव्स पहने हुए थे जिस पर भारतीय सेना का बैज बना हुआ था | धोनी के प्रशंसकों को यह बात बहुत अच्छी लगी| एक तरफ जहाँ धोनी की तारीफ की जा रही थी वहीं दूसरी तरफ धोनी के इस कदम पर कुछ लोगो ने आपत्ति भी जताई | आईसीसी ने धोनी को अपने ग्लव्स से भारतीय सेना का बैज हटाने के लिए कहा है, जिसपर अब बीसीसीआई की बैठक मुंबई में हो रही है | इस मामले में खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई ने धोनी के ग्लव्स पर आईसीसी से पहले ही इजाजत मांग ली थी लेकिन अब बोर्ड एक बार फिर आईसीसी से बात करेगा | वीडियो कॉल के जरिए कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट से चर्चा की जाएगी | विनोद राय ने भी धोनी का साथ दिया है | बीसीसीआई ने भी आईसीसी को जवाब धोनी को यह बैज वाले ग्लव्स पहनने की परमिशन दी जाये |

सवाल ये भी है कि जब बीसीसीआई ने आईसीसी को पहले ही धोनी के ग्ल्व्स पर सेना के बैज की जानकारी दे दी थी तो अब आईसीसी को इस मामले में आपत्ति क्यों हो रही है ? पाकिस्तान सरकार के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी धोनी के खिलाफ बयान दिया है, उनके मुताबिक ”धोनी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए गए हैं न कि महाभारत के लिए | भारतीय मीडिया में यह क्या बहस चल रही है… मीडिया का एक वर्ग युद्ध से इतना प्रभावित है कि उन्हें सीरिया, अफगानिस्तान या रवांडा भेजा जाना चाहिए |”

Related Articles

Back to top button