Video: बांग्लादेश में चीनी F-7 प्लेन क्रैश, कॉलेज के ऊपर गिरा विमान.. इंटरनेट पर खौफनाक वीडियो वायरल

ढाका, 21 जुलाई 2025 — बांग्लादेश की राजधानी ढाका सोमवार को एक भीषण विमान हादसे का गवाह बनी, जब बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 ट्रेनर विमान उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा दिन में करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) हुआ। यह विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा कैंपस के पास गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्कूल परिसर के पास गिरा विमान, एक व्यक्ति की मौत

स्थानीय मीडिया और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है जबकि अन्य के घायल होने की भी आशंका जताई गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मृतक विमान का पायलट था या कोई स्थानीय नागरिक।

राहत कार्य में जुटीं सेना और फायर सर्विस की टीमें

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना और फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस की कुल आठ यूनिट मौके पर पहुंचीं। इनमें से तीन यूनिट घटनास्थल पर तत्काल बचाव कार्य में जुट गईं जबकि अन्य यूनिटें सड़कों पर तैनात रहीं। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे सूचना मिली थी कि माइलस्टोन कॉलेज के पास विमान क्रैश हुआ है।

आसमान में धुएं का गुबार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना के तुरंत बाद कॉलेज परिसर के ऊपर धुएं का घना गुबार देखा गया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। स्थानीय निवासियों में भय का माहौल फैल गया। लोग घरों से बाहर निकलकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पायलट की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है, हालांकि आधिकारिक तौर पर पायलट की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

https://twitter.com/Dig_raw21/status/1947213405615423716

विमान हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं, जांच शुरू

हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के चलते हुई या फिर मानवीय भूल से। वायुसेना और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और विस्तृत जांच की जा रही है।

पहले भी कई बार चर्चा में रहे F-7 विमान

F-7 एक चीनी निर्मित लड़ाकू ट्रेनर जेट है, जो बांग्लादेश वायुसेना में दशकों से सेवा में है। पूर्व में भी इसके तकनीकी खामियों के चलते कई बार सवाल उठते रहे हैं। सोमवार की इस घटना ने एक बार फिर वायुसेना की विमान सुरक्षा नीति पर ध्यान खींचा है।

Related Articles

Back to top button