बागपत: पुलिस ने पकड़ी 40 लाख रुपये की 565 पेटी अवैध शराब

हरियाणा राज्य की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी के विशेष अभियान के चलते आज फिर खेकडा कोतवाली पुलिस और बालैनी थाना पुलिस ने 40 लाख रुपये की कीमत की 565 पेटी अवैध शराब पकड़ी है और तीन तश्करो को भी मौके से गिरफ्तार किया है | पकड़े गए तस्कर शराब की पेटियों को दो केंटरों में ग्लूकोज की बोतलों की पेटियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे |

आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से बागपत पुलिस शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है | जिसके चलते खेकडा कोतवाली ओर चांदीनगर थाना पुलिस ने 24 दिसम्बर को अलग – अलग जगहो से दो ट्रकों को पक्कड़कर एक करोड़ रुपये की कीमत की शराब बरामद की थी | वहीँ आज फिर एक खेकडा कोतवाली पुलिस ने शराब से भरा हुआ एक केंटर पकड़ा जिसमे ग्लूकोज की बोतलों की पेटियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 215 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ बिहार के रहने वाले दो तस्करों अरविंद ओर मिथलेश को गिरफ्तार किया है | जो कि शराब की खेप को बिहार लेकर जा रहे थे | तो वही बालैनी थाना पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर मेरठ – बागपत हाइवे से एक फर्जी नम्बर के केंटर को पकड़ा जिसमे से पुलिस ने 350 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब की खेप के साथ हरियाणा राज्य के सोनीपत के मुरथल में रहने वाले एक शराब तस्कर सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

Related Articles

Back to top button