फिल्मी तरीके से मारा गया बगदादी, ट्रम्प ने लाइव देखी कार्रवाई

सीरिया के इदलीब प्रांत स्थित बारिशा में शनिवार रात लोगों को आए दिन होने वाला शोर सुनाई दिया | हालांकि कुछ ही देर में यह स्पष्ट हो गया है कि यहां कोई सैन्य कार्रवाई हो रही है | लेकिन यह रोज होने वाली लड़ाई नहीं थी | इस लड़ाई में आईएसआईएस के आतंकियों ने सरेंडर कर दिया था |

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार आईएसआईएस के आतंकियों पर हुआ अमेरिका का यह अटैक काफी चौंकाने वाला था | बारिशा में अमेरिकी सैनिक आतंकी अबू बकर अल बगदादी की खोज करते हुए यहां पहुंचे थे |

फ़िल्मी तरीके से हुई बगदादी को मारने की कार्रवाई

बगदादी के मारे जाने की पूरी कार्रवाई पूरी तरह फिल्मी तरीके से हुई | इतना ही नहीं इस कार्रवाई को डोनाल्ड ट्रंप अपने दफ्तर में बैठे देख रहे थे | ट्रंप ने बताया कि बगदादी के ठिकानों को हेलिकॉप्टर्स से घेर लिया गया |

सेना का मिशन बगदादी को मार देना या उसे ज़िंदा पकड़ के लाना

इसके बाद वहां अमेरिकी सेना के 70 डेल्टा कमांडोज़ उतरे और फिर बगदादी के बंकर को घेर लिया | इसी बंकर में छिपकर बगदादी दुनिया भर में दहशत फैलाता था | रिपोर्ट के अनुसार बगदादी को घेरने के लिए डेल्टा कमांडोज के साथ ही हाई ट्रेन्ड डॉग्स और एक रोबोट था जो आत्मघाती हमलों का सामना कर सकते थे | अमेरिकी कमांडोज़ के मिशन के सिर्फ दो ही उद्देश्य थे, बगदादी को मार देना या उसे ज़िंदा पकड़ के लाना |

बगदादी के बंकर को घरेने के बाद कमांडोज़ पूरी सतर्कता से आग बढ़ रहे थे | सावधानी बरतते हुए घर का दरवाजा ना तोड़ते हुए उसकी दीवार तोड़ दी गई | इसमें बगदादी की दो पत्नियां भी रह रहीं थीं और दोनों ने आत्मघाती हमले के लिए शरीर पर बम लगा रखा था, लेकिन उन्होंने खुद को उड़ाया नहीं और सैन्य कार्रवाई में मारी गईं | अमेरिकी फायरिंग के दौरान बगदादी की सुरक्षा में लगे लड़ाके भी मार गिराए गए |

ऐसे में अकेले घिर चुके बगदादी ने भागने का फैसला किया | बददादी की मंशा को तुरंत ही भांप कर अमेरिकी सेना ने फैसला किया कि बंकर से भागने वाले सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया |

Related Articles

Back to top button