Video: जब पाकिस्तानी ने ‘बाबा बागेश्वर’ से पूछा – “क्या नाम बदले बिना हिन्दू नहीं बन सकते ?” जवाब आपको चकित कर देगा!

बागेश्वर धाम के प्रमुख महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बाबा बागेश्वर के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका एक वायरल वीडियो, जो कथित रूप से ब्रिटेन दौरे का है। इस वीडियो में मंच पर एक शख्स उनसे सार्वजनिक रूप से धर्म और पहचान से जुड़े अहम सवाल पूछता नजर आ रहा है।
मंच पर मिले बाबा बागेश्वर और आरिफ अजाकिया
वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर बाबा बागेश्वर से सवाल कर रहे व्यक्ति का नाम मोहम्मद आरिफ अजाकिया है, जो खुद को पाकिस्तान में जन्मा बताता है। आरिफ ने बताया कि उसके माता-पिता भारत में पैदा हुए थे, लेकिन 1947 के विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए। आरिफ ने आगे कहा कि वह मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ, लेकिन भगवद गीता पढ़ने के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया।
क्या हिंदू बनने के लिए नाम बदलना जरूरी है?
आरिफ ने बाबा बागेश्वर से पूछा, “मैं मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ लेकिन गीता पढ़कर हिंदू बना हूं। अब लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे अपना नाम बदल लेना चाहिए। लेकिन बच्चों के दस्तावेज़, जन्म प्रमाणपत्र बदलवाना बहुत मुश्किल होता है। क्या नाम बदले बिना मैं हिंदू नहीं रह सकता?” यह सवाल मंच पर उपस्थित लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर गया।
पाकिस्तान के मोहम्मद आरिफ का सवाल पूज्य सरकार का बेबाक जवाब | #reelsvideo #bageshwardham #bageshwardhamsarkar #ytshortsvideo #ukparliament #london #pakistan pic.twitter.com/3vlAqPamjg
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2025
क्या पाकिस्तान में जन्मा व्यक्ति भारतीय नहीं हो सकता?
अपना सवाल जारी रखते हुए आरिफ ने बाबा बागेश्वर से यह भी पूछा कि, “आपने कहा कि भारतीय बनकर रहो। तो क्या पाकिस्तान में जन्मा व्यक्ति, अगर वह दिल से हिंदुस्तानी हो, भारतीय नहीं हो सकता?”
बाबा बागेश्वर का जवाब: विचार ही असली पहचान है
बाबा बागेश्वर ने इन सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, “हिंदुत्व कोई धर्म नहीं, यह मानवता की विचारधारा है। इसमें नाम, रंग, रूप या देश से फर्क नहीं पड़ता। आप गीता का पालन कर रहे हैं तो आप हमारे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “रहीम-रसखान के गीत गाते हैं, अब्दुल कलाम को सलाम करते हैं। अगर आपने खुद को हिंदू मान लिया तो हमारे लिए इतना ही काफी है।”
नाम नहीं, सोच बदलनी चाहिए: बाबा का स्पष्ट संदेश
बाबा ने आगे कहा, “नाम बदलें या न बदलें, अगर विचार बदल गए तो आप हमारे हैं।” उन्होंने पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर कहा, “1947 से पहले पाकिस्तान भी हमारा ही था। बंटवारे ने एक दीवार खड़ी कर दी। आज भी अगर पाकिस्तानियों का दिल काटेंगे, तो भारतीय ही निकलेगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बाबा बागेश्वर की इस बेबाक प्रतिक्रिया को मंच पर मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से सराहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, जिसमें लोग बाबा की समावेशी सोच और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन यह चर्चा का विषय बन चुका है।