आज़मगढ़: सड़को की हालत खराब, टूटी सड़के दुर्घटना का बन रही कारण

आज़मगढ़ प्रदेश के राजनीति की धुरी है, लेकिन सड़कों के मामले में फिस्सडी। सरकार किसी की भी रही हो लेकिन सड़कों की स्थिति बदहाल रही। इस जनपद ने प्रदेश का मुख्यमंत्री, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री तक दिया और तो और यहां से सपा सरकार में सपा के मुखिया मुलायम संसद गये और वर्तमान में अखिलेश यादव सांसद है लेकिन सड़कों के मामले में वहीं ढाक के तीन पात।

दोष जन प्रतिनिधियों का या प्रशाशनिक अधिकारियों को दें जो सड़क को मुद्दा ही नहीं मानते, लेकिन हां जनता परेशान बहुत होती है, खराब सड़को के चलते। खराब टूटी सड़के आजमगढ़ की पहचान बन गयी है। सड़क हादसे, रास्ता जाम की समस्या टूटी सड़को के कारण आम बात है और तो और जो सड़के बनती भी है उनकी गुडवत्ता मानक के अनुरूप ना होने के कारण साल भर के अंदर खराब हो जाती। वहीं अधिकारी हर बार की तरह सड़कों की मरम्मत करवाने का आश्वासन देते हैं।

Related Articles

Back to top button