आजमगढ़: डायरिया का प्रकोप, दो मौत, 200 बीमार, अफरातफरी

आजमगढ़ के मुबारकपुर कस्बा में डायरिया के प्रकोप के चलते करीब 2 की मौत की सूचना है और 200 लोगों के बीमार होने की सूचना से हड़कंप मचा है स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण नगर में पीलिया जैसी बीमारी ने पांव पसारा था, अब डायरिया के भी लिए भी दूषित पानी को दोषी ठहराया जा रहा है। मौके पर रात में डीएम, एसपी, सीएमओ ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया वहीं बीमारों की संख्या ज्यादा होने के चलते आजमगढ़ मुख्यालय पर कई मरीजों को रेफर किया गया है।

मुबारकपुर कस्बा के वार्ड नंबर 1 बलुआ मोहल्ले में डायरिया का सबसे ज्यादा प्रकोप है। मुबारकपुर कस्बा घनी आबादी का इलाका है और बनारसी साड़ी के निर्माण के लिए मशहूर है। बताया जा रहा है कि यहां पानी सप्लाई के पाइप में लीकेज कई दिनों से था। पानी का स्वाद खराब लग रहा था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बीती देर शाम से डायरिया पीड़ितों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो सुबह तक जारी था। हर तरफ अफरा-तफरी मची थी। मुबारकपुर के विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद, पूर्व मंत्री इन देव राम यादव करेली समेत कई जनप्रतिनिधियों में ने भी स्थिति का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ विभाग के हाथ पांव फूल गए। मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता 30 बेड की है। अचानक से दर्जनों मरीजों के पहुंचने से जहां सभी के हाथ पांव फूल गए। कुछ ही देर में यहां सभी बेड फुल हो गए। इसके अलावा भी अन्य लोगों के लिए अलग से व्यवस्था हुई। यही भी कम पड़ने लगी तो लोगों को निजी अस्पताल व जिला मुख्यालय पर भेजने की कार्रवाई जारी थी। करीब 5 वर्ष पूर्व भी मुबारकपुर कस्बा में इसी प्रकार से डायरिया का प्रकोप हुआ था। जिससे कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद ऐसी नौबत ना आए इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई थी। लेकिन अब ऐसी घटना दोबारा होने पर एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि डीएम ने कहा है कि फिलहाल सप्लाई पानी को बंद कर दिया गया है और टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। सभी मरीजों के लिए इलाज के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है। सभी की हालत स्टेबल है।

Related Articles

Back to top button