बस्ती मे निःशुल्क बनाये जायेगे आयुष्मान कार्ड

बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा के तहत चिन्हित लाभार्थियो के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को यहां पत्रकारो से बातचीत में कहा कि इस पखवाड़े के दौरान आयुष्मान विहीन परिवारो के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे। इसके लिए पहले 30 रूपये का फीस लगता था लेकिन अब इसे निःशुल्क कर दिया गया है। इस कार्ड से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का इलाज निःशुल्क करवा सकता है।

उन्होने बताया कि गांव के लाभार्थी परिवारो में आयुष्मान कार्ड कैम्प स्थल की जानकारी पर्ची के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा जिसमे परिवार के मुखिया का नाम कैंप स्थल एंव कैंप की तिथि अंकित होगी दीवाल लेखन के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि का गठन करेगी सरकार

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 14 विकास खण्ड क्षेत्रो मे प्रति-दिन चार से 5 ग्राम पंचायतो मे कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा,आगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक,कोटेदार,लेखपाल को निर्देश प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button