अयोध्या : पंपापुर किष्किंधा में लगाई जाएगी बजरंग बली की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा; 12 सौ करोड़ रुपए का होगा निर्यात

अयोध्या : हनुमान की जन्म स्थली पंपापुर किष्किंधा में लगाई जाएगी हनुमान जी की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा। “हनुमत द जन्मभूमि” तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा है तैयारी। ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी। देशभर में रथ यात्रा निकालकर ट्रस्ट करेगा चंदा एकत्रित। 215 फीट ऊंची भगवान की प्रतिमा की अनुमानित लागत होगी 12 सौ करोड़ रुपए। हनुमत द जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान करेगा दान करेगा 80 फीट का का भब्य रथ। 2 साल में दो करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा रथ।

Related Articles

Back to top button