डॉटर्स डे पर बेटियों ने दिया जीत का तोहफा:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका,

26 मैचों की जीत के सिलसिले को तोड़ा

भारत को दिया जीत का तोहफा

डॉटर्स डे के मौके पर देश की बेटियों ने क्रिकेट प्रेमियों को गर्व का मौका मुहैया कराया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने का काम किया है। लगातार 26 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उसी के घर में दो विकेट से मात दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करीब चार साल बाद हार का स्वाद चखा है।

हालांकि, भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले दो मैच गंवा चुकी थी। लेकिन उसने तीसरा मैच अपने नाम करने के साथ ही न केवल आत्मसम्मान बचाया बल्कि इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा दिया। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

झूलन ने बनाया 600 विकेट का रिकॉर्ड
प्लेयर ऑफ द मैच झूलन गोस्वामी ने मैच में तीन विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए। उन्होंने 337 विकेट अंतरराष्ट्रीय मैचों में लिए हैं और 263 विकेट घरेलू मैचों में लिए हैं। पिछवे मैच का आखिरी ओवर झूलन ने ही किया था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में उन्होंने पिछले मैच की कसर भी पूरी कर दी।

हालांकि, भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले दो मैच गंवा चुकी थी। लेकिन उसने तीसरा मैच अपने नाम करने के साथ ही न केवल आत्मसम्मान बचाया बल्कि इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा दिया। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने इतिहास रचा

ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोकता रहा है भारत
महिला क्रिकेट हो या पुरुष क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ भारत ही रोकता रहा है। 2001 में भारत में टेस्ट खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम को लगातार 16 मैचों के बाद भारत ने ही कोलकाता में हराया था। इसके बाद 2003 में भी भारतीय पुरुष टीम ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत का सिलसिला रोका था। अब करीब 20 साल बाद भारत ने फिर से पुरानी यादों को ताजा कर दिया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अब तक का सफर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 283 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसे 154 मैचों में जीत मिली है तो 124 में हार का मुंह देखना पड़ा है, 1 मैच टाइ रहा और 4 का नतीजा नहीं निकला। टेस्ट मैचों की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 37 मैच खेले हैं। इसमें से वह पांच मैच जीती है और छह में हार का सामना करना पड़ा है और 26 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं टी-20 के 129 मैचों में से भारत को 69 में जीत मिली है तो 58 में हार झेलनी पड़ी है। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

Related Articles

Back to top button