असम में मदरसे गिराने पर खड़ा हुआ बवाल, योगी सरकार नें भी किये आदेश जारी 

योगी सरकार नें राज्य के सभी ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों का 5 अक्टोबर् तक सर्वे करने का निर्देश दिया है

असम में मदरसे गिराने पर खड़ा हुआ बवाल, योगी सरकार नें भी किये आदेश जारी

योगी सरकार नें सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर शिक्षा व्यवस्था को लेकर गौर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करने को बोला है.जिलाधिकारियों से सर्वे कराने और रिपोर्ट एसडीएम प्रशासन को सौंपने के लिए कहा गया हैं.

असम में अल कायदा से लिंक के मामलों में मदरसों पर कार्रवाई को लेकर बवाल मचा है. जहाँ असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार अब तक तीन मदरसों पर बुलडोजर चला चुकी है. जिस पर विपक्ष लगातार सरकार की कार्यवाही पर सवाल उठा रहा है |

असम में चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नें राज्य के सभी ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों का 5 अक्टोबर् तक सर्वे करने का निर्देश दिया है, सर्वे टीम में एसडीएम, बीएसए और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शामिल होंगे |

असम में टेरर लिंक के मामले में वहां की सरकार पूरे एक्शन में है, यह अब तक अल कायदा और बांग्लादेश के आतंकी संगठन से लिंक के मामले में 37 मौलवी और टीचरों को गिरफ्तार किया जा चुका है |

 

 

 

Related Articles

Back to top button