असम: सड़क हादसे को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

हैलाकांडी . असम के हैलाकांडी जिले में एक दुर्घटना को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के बाद सेरिसपुर चाय बागान और उसके आसपास के इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. हैलाकांडी के जिला मजिस्ट्रेट रोहन झा ने सेरिसपुर चाय बागान और आसपास के तीन गांवों में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया जो सोमवार रात को 10 बजे से लागू हो गया.ऐसा बताया गया कि सोमवार को एक ऑटो और ई-रिक्शा के बीच टक्कर के बाद एक मंदिर के सामने झड़प हुई. झा ने कर्फ्यू आदेश में कहा कि सेरिसपुर बाजार में तोड़फोड़ और हिंसा की घटना हुई और इलाके में ‘हिंसा की और घटनाएं होने की आशंका है.’

कुछ इलाकों में सभी सरकारी और निजी कार्यालयों, दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही, बैठक, सभा या रैलियों की मनाही है.आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘स्थिति की तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार यह आदेश पारित किया जाता है. यह सोमवार को रात दस बजे से लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा.हैलाकांडी के जिला विकास आयुक्त राणाजीत कुमार लसकर ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है और सोमवार रात के बाद से कोई नयी घटना नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button