अब ये स्टार भी भागी देश छोड़ कर

अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार अर्याना सईद ने तालिबान के डर से छोड़ा देश, बोलीं- स्वस्थ और जिंदा हूं

अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार अर्याना सईद ने देश छोड़ दिया है। अर्याना सईद ने काबुल से अमेरिकी फ्लाइट पकड़ी और तालिबान के कब्जे में आए अपने मुल्क अफगानिस्तान को छोड़कर चली गई हैं। तालिबान ने काबुल पर कब्जा जमाते ही देश में शरीयत कानून लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से ही अफगानिस्तान के उदार और आधुनिकतावादी तबके में भय का माहौल और लोग देश छोड़कर कहीं और ही बसना चाहते हैं। तालिबान ने खासतौर पर महिलाओं पर कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला लिया है। महिलाएं काम पर जाएंगी या नहीं या फिर बच्चियां स्कूलों में पढ़ेंगी या फिर रोक रहेगी। इसका फैसला लेने का अधिकार उसने मौलवियों को दिया है।

अर्याना सईद ने देश छोड़ने की खुद ही जानकारी दी है और एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह अमेरिकी कार्गो जेट में सवार दिख रही हैं। इसके अलावा एक और पोस्ट उन्होंने की है, जिसमें वह मास्क लगाए बैठी हैं। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘कुछ न भूलने वाली और डर से भरी रातों के बाद आखिर मैं जिंदा और स्वस्थ हूं। मैं दोहा पहुंच गई हूं और अब इस्तांबुल के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही हूं।’

तालिबान का खुला विरोध कर चुकी हैं अर्याना सईद

अर्याना सईद को अफगानिस्तान की सेना का कट्टर समर्थक माना जाता रहा है। देश पर तालिबान के कब्जे से पहले वह कई बार सेना का समर्थन कर चुकी हैं।अर्यना सईद के पति हासिब सैयद ने भी उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पॉप स्टार प्लेन में सोती नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अर्याना फिलहाल सो रही हैं और वह जब तक उठें, तब तक आपकी शुभकामनाएं उन्हें मिल जानी चाहिए।’

अफगानी निर्देशक ने कला और सिनेमा के भविष्य पर जताई चिंता

अर्याना सईद ने हासिब सैयद से शादी की है, जो उनके निर्देशक भी हैं। इस बीच अफगानी फिल्म निर्देशक हसन फाजिली ने अपने देशवासियों को लेकर चिंता जताई है। इसके अलावा उन्होंने देश में आर्ट और कल्चर के भविष्य को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है। गौरतलब है कि हर दिन हजारों की संख्या में अफगानी अपना देश तालिबान के डर से छोड़कर जा रहे हैं। कई तस्वीरें और वीडियो तो ऐसे भी देखने को मिले हैं, जब चलते प्लेन के पीछे लोग दौड़ते दिखे। यही नहीं प्लेन के पहिये पकड़कर लटकने के चलते तीन लोग आसमान से गिरे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button