तालिबान के कहर से त्रस्त अफगानिस्तान, आर्मी चीफ को रद्द करना पड़ा भारत दौरा

अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से वहां तालिबान के ताजा कहर से पूरी दुनिया वाकिफ है। ऐसे में हालातों को देखते हुए अफगान सेना प्रमुख जनरल वली मोहम्मद अहमदजई ने इस सप्ताह की अपनी भारत की यात्रा स्थगित कर दी है। अफगान दूतावास ने सोमवार को ये जानकारी दी।

हालांकि, यह यात्रा कई महीने पहले ही तय हो गई थी और ये यात्रा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के नई दिल्ली दौरे के साथ होती। अहमदज़ई को जुलाई 27 से 30 जुलाई के दौरान भारत आना था। लेकिन अफगानिस्तान में “युद्ध की तीव्रता और तालिबान के बढ़ते हमले और आक्रमण” के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है।

अहमदजई के इस दौरे पर उनका अपने भारतीय समकक्ष जनरल एमएम नरवाने के साथ बातचीत करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम था। विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षित अफगान कैडेटों से मिलने के लिए उन्हें पुणे भी जाना था। इस यात्रा का उद्देश दोनों पक्षों को अन्य देशों के साथ अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर परामर्श करने का अवसर प्रदान करना था।

Related Articles

Back to top button