अनुराग भदौरिया पर हुई एफआईआर , टीवी बहस में योगी को बताया था परिवारवादी

अनुराग भदौरिया पर हुई एफआईआर , टीवी बहस में योगी को बताया था परिवारवादी

पत्रकार – ⁨गौरव मैत्रेय, न्यूज़नशा

भारत में बहस करने के लिए इतने मुद्दे हैं, कि हर शाम एक क्राइम टीवी से भरा शो किया जाता है । अभी माहौल यह है कि कोई राम मंदिर की बात करता है तो कोई विकास और शिक्षा की बात कर रहा है।  अलग-अलग पार्टी के प्रवक्ता अपनी पार्टी के मुद्दों को लेकर सामने रखते हैं । जिसने वाद विवाद होता है।  बस यह है कि कोई तेज आवाज कर आक्रामक होता है , तो कोई फैक्ट के जरिए अपनी बात को रखता है।

ऐसा ही मामला लखनऊ में देखने को मिला जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ  के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा है । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अपने पार्टी के समर्थकों के साथ हजरतगंज थाने पहुंचकर अनुराग भदौरिया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है । वही बीजेपी प्रवक्ता का कहना है,  कि अनुराग भदौरिया   ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ का नाम गलत तरीके से जानबूझकर लेते हैं।  ऐसे में अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफ आई आर दर्ज करते हुए प्रशासनिक तौर पर जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है , कि जल्द से जल्द टीवी चैनल डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता द्वारा कहे गए शब्दों की सीडी उपलब्ध कराई जाए ताकि जांच के सभी सभी साक्ष्य उपलब्ध कराएं ।

Related Articles

Back to top button