अनुराग भदौरिया पर लगे आरोप के बाद , और क्या टिप्पणियां की सपा प्रवक्ता ने।

अनुराग भदौरिया पर लगे आरोप के बाद , और क्या टिप्पणियां की सपा प्रवक्ता ने।

अनुराग भदौरिया ने मांगी योग आदित्यनाथ से माफी, कहा मुख्यमंत्री जी व उनके गुरु के लिए पूरा सम्मान है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग सिंह भदौरिया ने एक डिबेट के दौरान योग आदित्यनाथ व उनके गुरु के ऊपर निंदाजनक शब्दों का इस्तेमाल कर अपने आप को संकट में डाल लिया है। जिसके चलते अनुराग ठाकुर पर बीजेपी पार्टी द्वारा कैसे कर दिया गया है। Fir दर्ज होने के बाद से अनुराग ठाकुर लापता थे। इसी बीच अनुराग ठाकुर ने आपने सोशल मीडिया हैंडल से योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु से माफी मांगी है। अपने वीडियो में अनुराग ने माफी मंगते हुए कहा है की देश के सभी संविधानिक पदो पर बैठे मानुभावों के प्रति आदर व सम्मान है, जिसका ध्यान मैने डिबेट के दौरान भी रखा, अगर फिर भी किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।

क्या है पूरा मामला

एक टीवी डिबेट के दौरान अनुराग सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगि आदित्यनाथ व उनके गुरु पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद बीजेपी द्वारा उन पर केस हो गया। फिर दर्ज होने के बाद से अनुराज गायब है, आसंका जताई जा रही है की वह मुंबई में हो सकते हैं। केस मुख्यमंत्री का होने के कारण से प्रशासन पर दवाब था की वह अनुराग के खिलाफ कारवाही में बिल्कुल देरी न करे। अनुराग भदौरिया ने मदद के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां से भी उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी । आपको बता दें अनुराज भदौरिया ने दिन सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से माफी मांगी है।

Related Articles

Back to top button