दिल्ली में शुरू होगी ” एंटी डस्ट कैंपेन”, प्रदूषण को रोकने के लिए शुरू की दिल्ली सरकार ने मुहीम

नई दिल्ली : दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। इसी को देखते हुए सरकार ने निर्माण स्थलों के पास एंटी-स्मॉग गन लगाने का काम शुरू कर दिया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि हमारा पहला लक्ष्य धूल के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करना है। इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। बड़े निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल हमने एंटी स्मॉग गन लगाने के लिए 39 स्थानों की पहचान कर ली है। दिल्ली में बुधवार का पीएम 2.5- 165 है, जो अनहेल्दी है। वहीं तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। यानी हवा अब भी सांस लेने के लिए खतरनाक ही है।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि शहर में धूल को उड़ने से रोकने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन शुरू कर रहे हैं। इसके तहत कई सारे एक्शन प्लान हैं, जिनको लागू करना सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं दिल्ली के अंदर जहां भी पराली होती है वहां पर सरकार घोल बनाकर छिड़काव कराएगी। इसके लिए पूसा संस्थान की निगरानी में घोल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button