“मुंह तोड़ देती, नामर्द इसे फॉलो कर रहे”, अनिरुद्धाचार्य पर ये क्या बोल गई बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘दिशा पाटनी’ की बहन!

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे लिव-इन रिलेशनशिप और महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भले दो साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसमें की गई टिप्पणी अब तूल पकड़ चुकी है। खासतौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने तीखा रिएक्शन देते हुए कहा— “ऐसे लोगों का तो मैं मुंह तोड़ देती।”

’25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है’

इस वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य एक कथा के दौरान कहते हैं—

“लड़की 25 साल की होती है तो चार जगह मुंह मार चुकी होती है… जब तक वो आती है, पूरी जवान हो चुकी होती है… स्वाभाविक है कि उसकी जवानी कहीं न कहीं फिसल जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि लोग अगर 14 साल की उम्र में शादी करने लगें तो समाज में यह समस्याएं ही न रहें।

खुशबू पाटनी का पलटवार: ‘मुंह तोड़ देती अगर सामने होता’

पूर्व सेना अधिकारी और दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने इस बयान को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कहा—

“अगर यह इंसान मेरे सामने होता, तो मैं इसे अच्छे से समझा देती कि ‘मुंह मारना’ क्या होता है। ऐसे घटिया सोच वाले व्यक्ति को मंच मिलना ही नहीं चाहिए।”

उन्होंने सवाल उठाया— “अगर कोई लिव-इन में है तो क्या लड़की अकेली है? लड़का शामिल नहीं है?”

“नामर्दों का समाज इसे फॉलो कर रहा है” – खुशबू पाटनी

खुशबू पाटनी ने कहा—

“यह बेहद दुखद है कि समाज के नामर्द ऐसे लोगों को फॉलो कर रहे हैं, जो लड़कियों के चरित्र पर उंगली उठाते हैं। ऐसे लोग किसी भी धर्म या संस्कृति के प्रतिनिधि नहीं हो सकते।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सवाल उठाए कि— क्या धर्म के मंच से इस तरह की गिरी हुई भाषा को जायज़ ठहराया जा सकता है?

’10 के साथ लिव-इन में रह चुके लोग कैसे एक के साथ रहेंगे?’

एक और वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते हैं—

“आजकल लोग 10 लड़कों या लड़कियों के साथ लिव-इन में रह चुके होते हैं। अब जो 10 जगह मुंह मार चुका है या चुकी है, वो क्या एक के साथ बंध पाएगा?”

इस बयान ने विवाद को और भड़का दिया, जिसमें समाज की युवा पीढ़ी और रिश्तों को खुलेआम नीचा दिखाया गया है।

‘कुछ लड़कियों’ के लिए कहा था, वीडियो एडिट की गई

विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य ने वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा—
“अगर किसी बहन या बेटी का दिल दुखा हो तो मुझे क्षमा करें। मेरी बात को आधा-अधूरा दिखाया गया। मैंने कुछ लड़कियों की बात की थी जो लिव-इन में रहकर चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि नारी हमारे लिए लक्ष्मी के समान है और वे कभी किसी नारी का अपमान नहीं कर सकते।

‘या तो बुद्धि नहीं है या शोहरत संभाल नहीं पा रहे’

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बविता चौहान ने बयान पर संज्ञान लेने की बात कही। उन्होंने कहा—
“व्यक्ति व्यासपीठ से इतनी घटिया बात करता है, यह शर्मनाक है। जो हजारों की भीड़ को संबोधित करता हो, जिसमें अधिकतर महिलाएं हों, उसका ऐसा भाषण निंदनीय है। या तो उसे समझ नहीं है या वह कम उम्र में मिली शोहरत को संभाल नहीं पा रहा।”

कौन हैं खुशबू पाटनी?

खुशबू पाटनी, जो इस विवाद में खुलकर सामने आईं, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली हैं। उन्होंने BBL पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और फिर इंजीनियरिंग करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं। उनकी बहन दिशा पाटनी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

सवाल धार्मिक मंच पर ज़हर फैलाने वालों पर

इस विवाद ने एक बार फिर धार्मिक मंचों पर हो रहे कथित प्रवचनों की दिशा और मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या समाज में किसी भी धर्म के प्रवक्ता को इस तरह की भाषा और विचारधारा के साथ सार्वजनिक मंच देना चाहिए? जब खुद महिलाओं की मौजूदगी में उन्हें ही चरित्रहीन ठहराया जाए, तो यह प्रवचन नहीं, समाज में ज़हर घोलने जैसा है।

 

Related Articles

Back to top button