टिकैत की रोने की वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में फैला आक्रोश, किसानों ने लिया ये फैसला

बीती रात गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की रोने की वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में आक्रोश फैल गया है। जिसकी वजह से राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है। उसी के चलते आज जनपद शामली सैंकड़ों किसान भी मुजफ्फरनगर पंचायत के लिए रवाना हो गए हैं। पंचायत में जा रहे किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसान मरने मारने से भी पीछे नहीं हटेगा। जो भी दिशानिर्देश भारतीय किसान यूनियन तय करेगी उसका सख्ती से पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-किसान नेता टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद, सपा विधायक ने सरकार को दी ये चेतावनी

आपको बता दें कि आज जनपद शामली से सैकड़ों किसान मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए रवाना हो गए हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मुजफ्फरनगर के लिए जा रहे किसान नारेबाजी करते हुए पंचायत में जा रहे हैं। वही पंचायत में जाते हुए किसानों ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार में किसानों की हुई मौत के बजाए वर्तमान में बीजेपी सरकार में किसानों की मौत का आंकड़ा बढ़ना बताया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि पूर्व की सरकार में जहां 180 किसान मरे थे वहीं अब बीजेपी सरकार में कर्ज में दबकर 380 से भी ज्यादा किसानों की मौत हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के सामने अब बीजेपी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। अब किसान मुज़फ़्फ़रनगर पंचायत के लिए जा रहे हैं किसी भी कीमत पर रुकने वाले नहीं है। अब किसान मरने और मारने को तैयार हो गया है।

Related Articles

Back to top button