इस साल से डिजिटल फॉरेंसिक और डेटा साइंस के साथ 25 से ज्यादा कोर्स पढ़ाएगा AMU

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के नए सत्र (2021-22) से कई नए सब्जेक्ट शुरू करने जा रही है. एमए में अब कुरानिक (Quranic) स्टडी के साथ ही डिजिटल फॉरेंसिक और डेटा साइंस (Data Science) भी पढ़ाई जाएगी. इतना ही नहीं कोरोना (Corona) महामारी के दौरान बढ़ती पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत को पूरा करने के लिए भी आधा दर्जन से ज्यादा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. यह सभी कोर्स स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा लेवल के होंगे. इसी साल से सभी कोर्स की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. एएमयू में पढ़ाई का ख्वाब देखने वालों के लिए यह एक बड़ा सुनहरा मौका है.

यह हैं आर्टस और एग्रीकल्चरल के कोर्स

नए कोर्स में एमएससी (बागबानी) फ्लोरीकल्चर, लैंडस्केप आर्किटेक्चर एमएससी (कृषि) और कृषि विज्ञान संकाय में ही एग्रोनोमी भी शामिल है. वहीं अब कुरानिक स्टडी को एमए में भी पढ़ाया जाएगा. एमए में अंतरराष्ट्रीय राजनीति विषय भी शुरु किया जा रहा है.

साइंस

डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, एमएससी डेटा साइंस, एमएससी साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेंसिक साइंस विषय भी इसी साल से पढ़ाया जाएगा.ऑप्टोमेट्री, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, डायलिसिस थेरेपी टेक्नोलॉजी, मेडिकल रेडियोलॉजी तथा इमेजिंग टेक्नोलॉजी, मेडिकल लेबोरेटरी साइंसेज और फिजियोथेरेपी में विशेषज्ञता के साथ बीएससी नर्सिंग इन पैरामेडिकल कोर्स भी पढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही डिप्लोमा इन नर्सिंग (यूनानी) और डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर तकनीक भी शामिल है.

प्रोफेशनल कोर्सेज

सेंटर ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेज के अन्तर्गत जो नये पाठयक्रम शामिल किये जा रहे हैं उनमें डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया, डिप्लोमा इन वाउंड केयर एंड ड्रेसिंग, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एथिक्स एंड ह्यूमन राइट्स, पीजी डिप्लेमा इन बिजनेस एनालिटिक्स, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनेस, पीजी डिप्लोमा इन एक्चुरियल साइंसेज, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एंड कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स, पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट लॉ एण्ड इंडस्ट्रीयल रिलेशंस, पीजी डिप्लोमा इन फूड टेक्नालोजी (प्रोसेसिंग एण्ड प्रीजसर्वेशन, पीजी डिप्लोमा इन इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन ऐसेट्स वेल्यूऐशन (प्लांट एण्ड मशीनरी) भी शुरू किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button