पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए मिले थे 5000 रु., आज 15 से 20 करोड़ रुपए है फीस

79 की उम्र में भी कमाई के शहंशाह

कलकत्ता में 500 रुपए सैलरी पर जॉब करते थेमुंबई में 1975 में प्रतीक्षा बंगला खरीदा थादिवालिया होने की कगार पर पहुंचने के बाद बढ़ी कमाई

अमिताभ बच्चन जिंदगी के 79वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। ज्यादातर लोग इस उम्र में पिछली कमाई पर गुजारा कर रहे होते हैं, पर अमिताभ फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शो के जरिए आज के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं और साथ ही कमाई के नए रिकॉर्ड भी कायम कर रहे हैं। कोलकाता में 500 रुपए से कमाई की शरुआत करने वाले और 1999 में दिवालिया होने की कगार पर पहुंचने वाले अमिताभ फिर ऐसे ऊपर आए कि आज 3000 करोड़ की नेटवर्थ के साथ विश्व के आठवें सबसे अमीर माने जाते हैं।

शोले के 1 लाख मिले, खुदा गवाह के बाद 3 करोड़ फीस हुई
1969 में आई पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए अमिताभ को 5000 रुपए मिले थे। इसके बाद लगातार आठ फिल्में फ्लॉप हुईं। चार साल के बाद 1973 में ‘जंजीर’ से नसीब चमक उठा। इसके बाद एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में आती गईं और वह उस समय के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए। क्लासिक फिल्म ‘शोले’ में जय के किरदार के लिए अमिताभ को एक लाख रुपया मिला था । इसके पांच साल बाद ‘शान’ फिल्म आई तब तक उनकी फीस बढ़ते-बढ़ते 9 लाख रुपए हो चुकी थी।

1996 में खुदा गवाह आई। इसके बाद उनकी फीस 3 करोड़ तक हो चुकी थी। आज अमिताभ, रोल कितना लंबा है और कितने दिन का शेड्यूल होगा, उसके आधार पर 15 से 20 करोड़ रुपया चार्ज करते हैं।

मिस वर्ल्ड इवेंट ने डुबो दिया था
ऐसा भी नहीं है कि अमिताभ ने फिल्मों में एक बार कमाना शुरू किया तो सारी जिंदगी उनकी कमाई का ग्राफ एक समान ऊपर ही बढ़ता गया। 1999 में वह दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। उनकी ABCL कंपनी ने 1996 में बेंगलुरु में ‘मिस वर्ल्ड’ इवेंट के मैनेजमेंट का काम लिया था। इस इवेंट में उन्हें सात करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इस कंपनी ने ‘मृत्युदाता’ फिल्म बनाई, वह भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई।

तब यश चोपड़ा ने जताई ‘मोहब्बत’
ABCL की फेल्योर की वजह से अमिताभ की प्रॉपर्टी तक जब्त होने की स्थिति में थी। ऐसे में उन्होंने एक सुबह अपने पुराने मित्र यश चोपड़ा से बात की और काम मांगा। यश चोपड़ा ने ‘माेहब्बतें’ फिल्म में उनको प्रिंसिपल का रोल दिया और यहीं से अमिताभ की आर्थिक स्थिति में सुधार की नई इनिंग शुरू हुई।

KBC से एक सीजन में 70 करोड़ की कमाई
माना जाता है कि कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट करने के लिए अमिताभ को हर एपिसोड के 3.5 करोड़ रुपए मिलते है। एक सीजन में 20 एपिसोड हुए तो उनको 70 करोड़ रुपए मिलेंगे।

8 लाख रुपए में खरीदा था प्रतीक्षा, अभी 31 करोड़ का डुप्लेक्स लिया

अमिताभ के मुंबई में चार बंगले हैं। सबसे पहला बंगला ‘प्रतीक्षा’ उन्होंने 1975 में 8,06, 248 रुपए में खरीदा था। वह सालों तक इसी बंगले में रहे। आज सारे सोशल फंक्शन इसी बंगले में होते हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी इसी बंगले में हुई थी। आज प्रतीक्षा मुंबई का आईकॉनिक एड्रेस है।

प्रतीक्षा के बगल में ‘जलसा’ बंगला है। जहां पर आज पूरा बच्चन परिवार रहता है। नजदीक में ही ‘जनक’ बंगला है जहां उनका ऑफिस है। और एक बंगला है ‘वत्स’ जो एक बैंक को लीज पर दिया गया है।अमिताभ ने ‘जनक’ 8 करोड़ और ‘वत्स’ 5 करोड़ रुपए में खरीदा था। अभी कुछ ही समय पहले उन्होंने अंधेरी में एटलांटिस बिल्डिंग में 27 और 28वें फ्लोर पर एक डुप्लेक्स खरीदा है। 5184 स्क्वायर फीट एरिया के डुप्लेक्स की कीमत 31 करोड़ रुपए बताई जाती है।इसके अलावा अमिताभ इलाहाबाद में एक पारिवारिक प्रॉपर्टी के मालिक है। फ्रांस में भी उनकी प्रॉपर्टी है।कोलकाता में वह एक सेकेंड हैंड फिएट कार घुमाते थे। आज उनके पास रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, पोर्शे, बेंटली और मर्सिडीज समेत 11 कारें हैं।

2018 में 78 करोड़ सालाना आय, स्टॉक में 97 करोड़ का निवेश

जया बच्चन ने 2018 में राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर अपनी और अमिताभ की संपत्ति का ब्योरा दिया था। इसके अनुसार 2016-17 में अमिताभ की सालाना आय 78 करोड़ रुपए थी।

अमिताभ के 50 करोड़ रुपए बैंक में जमा थे। 97 करोड़ रुपए स्टॉक में निवेश था। उनके पास 28 करोड़ की ज्वैलरी, दो करोड़ का गोल्ड और 5 करोड़ मूल्य की सिल्वर ज्वैलरी थी।अमिताभ के पास महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, हरियाणा और UP में जमीनें थीं। जया के डिक्लेरेशन के मुताबिक अमिताभ व्हीकल लोन लेते रहे हैं। 2018 की स्थिति में बैंक ऑफ इंडिया में उनका 1.84 करोड़, 64.03 लाख, 30.21 लाख और 12.46 लाख का अलग-अलग व्हीकल लोन चल रहा था।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button