हिजाब विवाद के बीच जब मुस्लिम शख्‍स ने पहनी भगवा टोपी, फिर जो हुआ

दक्षिण भारत में हिजाब पहनने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया

चित्रकूट. दक्षिण भारत में हिजाब को लेकर उठा विवाद चुनावी राज्‍यों तक भी पहुंच चुका है. उत्‍तर प्रदेश में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है. इस बीच, धर्मनगरी चित्रकूट से सांप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने वाली एक खबर सामने आई है. चित्रकूट में एक ऐसी तस्‍वीर सामने आई, जो हिन्‍दू-मुस्लिम एकता को दर्शाता है. दरअसल, उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्‍याय की बहू ज्‍योति उपाध्‍याय चुनाव प्रचार के सिलसिले में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में गई थीं. यहां उन्‍होंने एक मुस्लिम शख्‍स को भगवा टोपी पहनाई. इसके बाद वहां ‘जय श्रीराम’ के नारे गूंजन लगे. बता दें कि दक्षिण भारत में हिजाब पहनने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. यह मसला हाई कोर्ट में भी चला गया है.

भाजपा ने इस बार फिर अपना उम्‍मीदवार बनाया

उत्‍तर प्रदेश के PWD राज्‍यमंत्री चंद्र‍िका प्रसाद को भाजपा ने इस बार फिर अपना उम्‍मीदवार बनाया है. मंत्री चंद्रिका प्रसाद चित्रकूट की 236 विधानसभा सीट से भाजपा उम्‍मीदवार हैं. पार्टी से टिकट मिलने के बाद चंद्रिका प्रसाद, उनके परिजन, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान उनकी बहू ज्‍योति उपाध्‍याय चुनाव प्रचार के सिलसिले में मुस्लिम समुदाय से भी वोट मांगने गई थीं. ज्‍योति ने प्रचार अभियान के दौरान ही एक मुस्लिम शख्‍स को भगवा टोपी पहनाई. इसके बाद वहां भगवान राम के नाम के नारे लगने लगे. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ज्‍योति के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button