जल्द होने वाली है यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख की घोषणा, इस सप्ताह जारी हो जाएंगे नतीजे

 

UP Board 10th 12th Result 2021 :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीख की घोषणा करने वाला है।  शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे। बोर्ड ने 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड पहले 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है। वहीं सीबीएसई भी नतीजे जारी करने की तैयारी में है, सीबीएसई 10वीं के नतीजे इसी सप्ताह और 12वीं के नतीजे 31 जुलाई तक जारी हो सकते हैं।

काफी संभव है कि इस सप्ताहांत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं। नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2021
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021

 

Related Articles

Back to top button