अतीक और अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी

पुलिस माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों को बुधवार को सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची। माफिया ब्रदर्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले तीनों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया है। मंगलवार को हत्या की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी टीम ने सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इसी के साथ आरोपियों को तलब करने की मांग की गई।सीजेएम का आदेश मिलने के बाद ही इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। वहीं इस बीच कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई।

पुलिस के अधिकारियों के द्वारा भी वहां सुरक्षा का जायजा लिया गया। अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे। अतीक के गुर्गों के खौफ के चलते ही उन तीनों को सोमवार को प्रतापगढ़ भेजा गया था। जिस दौरान शूटर्स को कचहरी तक लाया गया उस समय पूरे रास्ते पर सुरक्षा बल की तैनाती देखी गई। कचहरी को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। इसी के साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती भी वहां पर देखी गई।

Related Articles

Back to top button