अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो UP की महिलाओं को सालाना मिलेंगे 18 हजार रुपए

महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को 18000 रुपए साल पेंशन दी जाएगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता से वादे का सिलसिला लगातार जारी है। बता 300 unit free बिजली के बाद अखिलेश ने एक बड़ा ऐलान किया है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर फिर से समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत करने का वादा किया है। उन्होने आज यानि बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना में महिलाओं को हर साल 18000 रुपए मिलेंगे।

जानिए पहले क्या था प्लान

बता दें कि पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में यूपी की महिलाओं को 6 हजार सालाना यानी महीने के पांच सौ रुपए मिलते थे, मगर अब अखिलेश यादव ने खुद ऐलान किया है कि सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और सालाना 18 हजार रुपए मिलेंगे। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा। आज के दिन समाजवादी पार्टी ने तय किया था कि जिस समय समाजवादी सरकार थी, तब हमने समाजवादी पेंशन योजना शुरू करी थी और 50 लाख के लगभग लोगों की मदद हो रही थी। पहले सपा सरकार में 6000 प्रति साल मिलता था, अब उसको तीन गुना करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button