LPG सिलेंडर की बढ़ी कीमत को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, बताया तोहफा

अखिलेश यादव ने यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद इसे सरकार का एक और तोहफा बताकर तंज कसा

लखनऊ: रसोई गैस की कीमत में इजाफे को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद इसे सरकार का एक और तोहफा बताकर तंज कसा।

बता दे कि मंगलवार को मंहगाई का ट्रिपल झटका लगा है। एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है तो एलपीजी सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा हो गया है। चुनावों के ऐलान के बाद से इनकी कीमतों में इजाफा नहीं हुआ था। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार! चुनाव खत्म, महंगाई शुरू…।”

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया

एलपीजी कीमतों में पिछली बार 6 अक्टूबर 2021 को इजाफा हुआ था तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 नवंबर से स्थिर थीं। इस बीच यूपी, उत्तराखंड और पंजाब समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। भाजपा ने 4 राज्यों में जीत हिसाल की है।

Related Articles

Back to top button