जयंत चौधरी के साथ बिजनौर पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- जिस तरह पड़ रहा वोट मतदान का नतीजा शाम को आ जाएगा

बिजनौर में गरजे अखिलेश यादव, सीएम योगी व पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव के पहले चरण में आज 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सपा और आरएलडी ने बिजनौर में गुरुआर को संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन किया है. इस खास मौके पर आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र की जिम्मेदारी लेता हूं. इस दौरान शिक्षा भर्ती को लाकर कहा कि समजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शिक्षा भर्ती का जिक्र है आप फिक्र ना करें हमारी सरकार आते ही आपका काम हो जाएगा. जयंत चौधरी ने कहा कि बाबा सीएम ने किसानों का क्या दिया है. एक हाथ में टार्च दे दी है और दूसरे में लाठी पकड़ा दी है और कह दिया है कि रात भर चौकीदारी करो.

इसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे तो परिणाम 10 मार्च को आना है. लेकिन जिस तरह वोट पड़ रहा है, चुनाव का नतीजा आज शाम को ही आ जाएगा. अब यूपी में बदलाव होने के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जो बदलाव लाने की बात कर रहे थे. आप लोगों ने देख लिया होगा कितना बदलाव हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने कोरोना के समय लोगों को अनाथ छोड़ दिया. लोग दवाओं के लिए दर-दर भटक रहे थे.

किसान स्मारक बनाकर करेंगे शहीदों का सम्मान-अखिलेश यादव

किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान एक साल तक सीमाओं पर खड़े रहे. आंदोलन में 700 किसान शहीद भी हो गए. हमारी सरकार आई तो हम किसान स्मारक बनाएंगे और शहीद किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपए डकार मदद भी करेंगे. हमारी सरकार में किसानों को धरने पर नहीं खड़ा होना होगा. वहीं इस दौरान अखिलेश ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि आपने देखा होगा बड़े नेता ने छोटे नेता को पैदल कर दिया. वहीं छोटे नेता ने गुस्से में उप मुख्यमंत्री को स्टूल पर बैठा दिया. उनका घोषणा पत्र कब पूरा होगा पता नहीं. भाजपा को अपने पुराने घोषणापत्र के लिए मौन रखना चाहिए.

पीएम मोदी पर भी कसा तंज

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा सपा सरकार बनने पर घरेलू बिजली 350 यूनीट फ्री मिलेंगी. किसानों को सिंचाई फ्री की जाएगी, किसी को कोई बिल नहीं देना होगा. भाजपा सरकार ने ब्रश का कारोबार खत्म कर दिया. पीएम मोदी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सुना है अभी मौसम खराब हुआ था. असल में मौसम तो उनका खराब हुआ था. अब यूपी में झूठ का हवाई जहाज कहीं लैंड नहीं करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव से ध्यान हटाना चाहते हैं, लेकिन जनता जानती है कहां वोट डालना है. ये चुनाव भाईचारा बनाम बीजेपी है, संविधान बनाम बीजेपी है

Related Articles

Back to top button