अखिलेश यादव का दावा, दो चरणों में ही सपा ने लगाया शतक

चौथे चरण तक यहां की जनता सपा के गठबंधन को जनता पूर्ण बहुमत देगी

लखनऊ: यूपी चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम चुका है। 20 फरवरी को वोटिंग के लिए तैयारी तेजी चल रही हैं। वहीं तीसरे चरण अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए ताकत  झोंकने दलों के स्टार प्रचारक अब चौथे चरण के उम्मीदवारों को जीतने में जुट गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह बांदा, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ में प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत, सीतापुर व लखनऊ में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को गोंडा और लखनऊ में जनसभा करेंगे।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को बाराबंकी व फतेहपुर के प्रवास पर रहेंगे। जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक व जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को फतेहपुर, लखनऊ व रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे।

अखिलेश यादव यादव का दावा

समाजवादी पार्टी  सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को पीलीभीत पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का उत्साह बता रहा है कि पहले और दूसरे चरण के वोट की आप सबकी जानकारी है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि दो चरणों में ही सपा ने शतक लगा दिया है। चौथे चरण तक यहां की जनता सपा के गठबंधन को जनता पूर्ण बहुमत देगी।

Related Articles

Back to top button