अखिलेश यादव रामपुर सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!

समाजवादी पार्टी अब तक सात सूचियांं जारी करके अब तक 50 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। मैनपुरी से डिंपल यादव, आज़मगढ़ से धर्मेंद्र यादव, बदायूं से शिवपाल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव का ऐलान तो हो चुका है, लेकिन अखिलेश यादव ने अपनी सीट का ऐलान अभी तक नहीं किया।

बीते शुक्रवार वह सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री रह चुके आज़म खान से भी मिले, तो कयासों का बाज़ार गर्म हो गया कि हो सकता है अखिलेश यादव रामपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ें। हालांकि अखिलेश यादव की तरफ से इस बाबत कोई बयान नहीं आया है।

पिछले दिनों ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने बयान जारी करके कहा था कि अखिलेश यादव रामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसलिए वह आज़म खान से मिलने गए थे।

अब देखना है कि अखिलेश खुद के लिए कौन सी सीट चुनते हैं, इसका खुलासा आने वाले दिनों में जल्द ही हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button