अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बोली यह बड़ी बात

सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान

कोविड की वजह से मीडिया से कम मिल पाएं हम और आप,

कोविड में जो हाल देखा गया था कि लोग परेशान थे एक समय लगा कि कोई सरकार नही है प्रदेश में,

लोगो को दवा बेड ऑक्सीजन के लिए लाठी खानी पड़ी,

समय पर लोगो को मदद मिल जाती तो अपने लोगो को खोना न पड़ता,

चुनाव में जिस तरह तांडव किया सरकार ने जनता के चुनाव में प्रधान बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य सबसे ज्यादा सपा के लोग जीते लेकिन लोकतंत्र में नंगा नाच किया आज तक ऐसा नही हुआ,

जिस प्रदेश की पुलिस पर्चा कैसे छीना जाए इस पर लगे रहे,

बहनों के साथ किस तरह व्यवहार किया कपड़े तक छीने गए,

लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर लड्डू खाये जा रहे,

ये योगी नही है, योगी होते तो जनता को दुख नही पहुँचाते,

दोनों बहनें मिली वादा किया मैंने उनके सम्मान में सपा खड़ी है,

पूरी रिकार्डिंग है लखीमपुर में किस तरह और कौन लोग है सब जानते,

कोरोना में कितनी मौते हुई सही आंकड़े नही देना चाहते,

अध्यापकों की मौत के आंकड़े तीन बता रही थी सरकार,

जब हम लोगों ने आवाज उठाई तब काम शुरू किया,

आज तक मैंने गुंडा शब्द का इस्तेमाल नही किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी से बड़ी गुंडा पार्टी नही है अखिलेश यादव,

हमारे कार्यकर्ताओ के पैर तोड़े गए, हाथ तोड़े गए, फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजने में लगी रही सरकार – अखिलेश,

पत्रकारों पर पिटाई की जा रही है पुलिस पीटी गयी,

यही नही जो लोग और बड़ी कुर्सी में बैठे है वो बधाई दे रहे है,

शर्मनाक घटनाएं हुई है प्रदेश में चुनाव के नाम पर,

सीएम ने गोरखपुर से एक्सपेरिमेंट किया गुंडई का,

उसके बाद पूरे प्रदेश में गुंडई हुई है,

सपा ने सर्व समाज को लेकर चलने का संकल्प लिया है,

विकास के रास्ते मे हम चलेंगे आगरा त्रुजीएम एक्सपोर्ट के मामले में सबसे आगे है, लेकिन सरकार ने आगरा के साथ दुर्व्यवहार किया है,

सीएम ने सबको बधाई दी लेकिन पुलिस को क्यो नही बधाई दी।

Related Articles

Back to top button