अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना, कहा- किसान भाइयों को खिलाई कसम

किसान भाइयों मिट्टी की कसम खाइए कि आप भाजपा का सफाया कर देंगे

जालौन. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार अभियान समाप्‍त हो जाएगा. इससे पहले सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक विभिन्‍न क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जनता को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जालौन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने BJP और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने खासकर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों मिट्टी की कसम खाइए कि आप भाजपा का सफाया कर देंगे.

तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान

बता दे कि तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान होना है. यहां शुक्रवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी. इस चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में चुनाव होना है. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां बूथों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.

Related Articles

Back to top button