एके शर्मा बना रहे नेताओ की जगह अधिकारियों की टीम , योगी परेशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो चहेते, एके शर्मा और योगी आदित्यनाथ का शीत युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, और इस बात से अभी भी नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ी हुई है ऐसा राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है, इसके साथ – साथ बीजेपी के केंद्रीय संगठन की भी चिंता साफ दिखाई दे रही है मगर अंजाम क्या होगा यह किसी को नहीं पता, जहां उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ 22 के चुनाव की संरचना तैयार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एके शर्मा उत्तर प्रदेश में अपनी एक नई टीम बनाने में लगे हुए हैं, आज आपको हम बताएंगे क्या है योगी आदित्यनाथ के चुनाव की संरचना की तैयारी और कैसे बन रही है एक शर्मा की नई टीम।

उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव है और इस चुनाव में जीतने वाले को बाजीगर कहां जाएगा, उसी बाजीगर का तंगमा पाने के लिए, मोदी की दोनों चाहते उत्तर प्रदेश में अपनी रणनीति बना रहे हैं

योगी आदित्यनाथ जहां 2022 को जीतने के लिए संगठन से लेकर सरकार के बीच रूठे को मनाने में लगे हुए हैं, बिछुडो को बुलाने में लगे हुए हैं, जाति और धर्म छोड़कर सबके पास पहुंचने में लगे हुए हैं

वहीं दूसरी तरफ मोदी के दूसरे चहेते एके शर्मा यूपी में अपनी नई टीम बनाने में लगे हुऐ है, उनकी यह टीम वरिष्ठ अधिकारियों की होगी, जो रिटायर हो चुके हैं और अलग-अलग जनपदों में मौजूद है, उनका चयन इस बात से होगा कि वह बीजेपी के कार्यों से खुश रहते हों, उन सभी अधिकारियों को इकट्ठा करके एके शर्मा हर जिलों से फीडबैक लेकर सीधा हाईकमान को देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, ऐसा एके शर्मा के करीबी बताते हैं

एके शर्मा के द्वारा भेजे गए फीडबैक में कई बातें सामने आएंगी, जिसमें सरकार की कमियां सरकार और संगठन के मतभेद, कार्यकर्ताओं की नाराजगी हों सकती है और यही बात योगी जी को परेशान कर रही है, फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि मोदी जी के दोनों चाहतों के बीच चल रहा शीत युद्ध कब खत्म होगा और 22 के विधानसभा चुनाव में मोदी जी के दोनों चाहे थे क्या कारनामा दिखाते हैं, यह तो वक्त बताएगा, फिलहाल सब कुछ राम भरोसे है।

Related Articles

Back to top button