महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने अजित पवार, राज्यभवन में ली शपथ!

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी उलटफेर हो गया। अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए हैं। राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस ने अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।

अजित पवार के साथ कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजित पवार बीजेपी को समर्थन देने को तैयार हैं। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  टूट की कगार पर पहुंच गई है। हाल ही में शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।

उस वक्त अजित पवार को कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी।सियासी गलियारों में इसकी चर्चा चल रही थी.उस वक्त अजित पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन दो महीने के भीतर अजित पवार ने शरद पवार की लिखी स्क्रिप्ट को पलट कर रख दी।

अब वह भाजपा के समर्थन से महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए।

Related Articles

Back to top button