खून खौला देगा ये Video: बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर कार में किया बंद, फिर ‘ताज महल’ देखने गया अधिकारी का परिवार

उत्तर प्रदेश के आगरा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से ताजमहल देखने आए एक परिवार ने अपने बुजुर्ग सदस्य को कार में बंद कर दिया और खुद घूमने निकल गए। हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग के हाथ-पैर गमछे से बंधे हुए थे और वे बोल भी नहीं पा रहे थे।
गाइड और स्टाफ की सजगता से बची जान
घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग की है। पार्किंग स्टाफ और स्थानीय गाइडों को जब कार में हलचल दिखाई दी तो उन्होंने सतर्कता दिखाई। कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया और बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। उनकी हालत बेहद गंभीर थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
कार पर “महाराष्ट्र सरकार” लिखा था, पुलिस तलाश में जुटी
मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है — जिस कार में बुजुर्ग को बंद किया गया था, उस पर “महाराष्ट्र सरकार” लिखा हुआ था। यह बात घटना की गंभीरता को और बढ़ा देती है। अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कार किसी सरकारी अधिकारी की है या सिर्फ सरकारी लिखावट का दुरुपयोग किया गया है।
बुजुर्ग को कार में बंद कर ताजमहल देखने चला गया परिवार .. हाथ व पैर बंधे मिले, हालत बिगड़ी
UP क़े आगरा में महाराष्ट्र से ताजमहल देखने आए पर्यटक बुजुर्ग को कार में बंद कर ताजमहल देखने चले गए। बुजुर्ग के गमछे से हाथ-पैर बंधे हुए थे। वो बोल नहीं पा रहे थे। पश्चिमी गेट पार्किंग में… pic.twitter.com/o1Vs9KLwNN
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 17, 2025
पुलिस ने शुरू की जांच, कार मालिक की पहचान की कोशिश
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। कार के नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह परिवार जानबूझकर बुजुर्ग को इस हालत में छोड़ गया या किसी मजबूरी की वजह से ऐसा हुआ।
मानवता पर सवाल, सोशल मीडिया पर उठी आवाज़
घटना की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर लोग आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि यह सीधा बुजुर्ग के साथ अत्याचार है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आगरा जैसे पर्यटन स्थलों पर ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश की छवि पर भी असर डालती हैं।